खबर रोशनाबाद पुलिस लाइन से है जहां आज दिनांक 26 जनवरी दिन बुधवार को रोशनाबाद पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई, साथ ही संविधान की शपथ भी दिलाई गई। आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार के समस्त थाना एवं शाखाओं में समस्त प्रभारियों द्वारा कोविड-19 का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई है। उसी क्रम में पुलिस लाइन रोशनाबाद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा ध्वजारोहण कर सभी को संविधान की शपथ दिलाई गई , कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य को करने के लिए प्रेरित किया गया।