हरिद्वार / बहादराबाद दिनांक 24 जनवरी दिन सोमवार को अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अभियुक्तो को चिन्हित कर थाना बहादराबाद पुलिस ने कार्येवाही की है। आपको बतादे की पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार में जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के कारण तथा अभियुक्तो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व अपर पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निकट प्रवेक्षण में थाना बहादराबाद क्षेत्र में निवासरत करने वाले निम्न अभि0 जो कि लगातार शराब की तस्करी व चोरी आदि के अपराधो में संलिप्त रह कर अपनी अजीविका चला रहे है, तथा आगामी विधान सभा चुनाव को बाधित कर सकते है। ऐसे अभियुक्तो को चिन्हित कर उनके विरुध 110जी सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही के चलते 1- सागर कश्यप पुत्र राकेश कश्यप निवासी ग्राम दौलतपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (110जी सीआरपीसी) ।2. सोनू कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम रोहाल्की किशनपुर थाना बहादराबाद जनपद हरिद्वार (110जी सीआरपीसी) की कार्येवाही को अमल में लाया गया है।