हरिद्वार/ दिनांक 24 जनवरी दिन सोमवार को रोशनाबाद में चलने वाली नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नामांकन स्थल से पहले बनाए गए बैरियल पर पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है। उन्होंने कहा कि नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशी नियमों का पालन कर रहे हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एक प्रत्याशी के साथ दो अन्य व्यक्तियों को जाने की इजाजत दी जा रही है। लेकिन नामांकन स्थल तक पहुंचने से पहले तीन जगहों पर चेकिंग के पश्चात नामांकन स्थल पर प्रत्याशी पहुंच पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक सारी व्यवस्थाएं कंट्रोल में है क्योंकि प्रत्याशी ज्यादा भीड़ साथ लेकर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को पहले से ही अवगत करा दिया गया था, और साथ ही कोविड-19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई थी, जिसका पालन प्रत्याशी करते नजर आ रहे हैं।

error: Content is protected !!