रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
खानपुर/खानपुर विधानसभा के ग्राम खेड़ी में आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह के नेतृत्व में ग्राम खेड़ी में नुक्कड़ सभाओ का जगह जगह आयोजन कर जनता को विसवास दिलाया है कि क्षेत्र का विकास की पहली प्राथमिकता होगी हर बेरोजगार नोजवान को रोजगार के लिए साधन उपलब्ध कराए जाएंगे,महक सिंह ने कहा कि जिन छः अहम मुद्दों को लेकर हमारी पार्टी चुनावी मैदान में उतरी है उनपर सबसे पहले काम किया जाएगा एवं शिक्षा स्वास्थ्य सड़के बिजली पानी की किसी भी क्षेत्र में कमी नही होने देंगे।अभी भी कुछ क्षेत्र हमारे ऐसे है जिनकी हमेशा इन भरष्ट सरकारों ने अनदेखी की है और ये क्षेत्र विकास से कोसो दूर है।
हाजी शमीम साबरी टीम ने घर घर जाकर जनता से सम्पर्ककर विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है और घर घर जाकर आज़ाद समाज पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन देने का आह्वान किया है।इस अवसर पर कीरत कर्णवाल ने बताया है कि आज़ाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी की टीम विधानसभा चुनाव को लेकर खानपुर विधानसभा में प्रत्यासी हाजी शमीम साबरी सर्व समाज मे जाकर हाजी शमीम साबरी को वोट देने और पार्टी की नीतियों एवं घोषणाओ और चुनावी छः मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाकर दिन रात मेहनत कर रहे है। संजय ने कहा है कि पार्टी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ स्तर पर क्षेत्र में मेहनत और लगन के साथ तैयारियों में जुट गए है।क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार द्वारा की गई महँगाई को लेकर जनता की कमर तोड़कर रख दी है।जनता बेहद परेशान है वो चाहे पट्रोल हो या डीजल हो या गैस हो या हो खाद्य सामग्री रोजमर्रा की जिंदगी में काम आने वाली हर जरूरी सामान की कीमत आसमान छू रही है जो मौजूदा सरकार द्वारा उद्धोग पतियो को फायदा पहुंचाने एवं गरीब जनता का खून चूसने का काम कर रही है।इनको उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर मिशाल पेश की जाएगी।जो हर गरीब की लड़ाई लड़ेंगे और उनको उनका हक दिलाने का काम करेंगे।हाजी शमीम साबरी ने कहा है कि आने वाला समय गरीबो, दलितों,पिछडे वर्ग,एवं अल्पसंख्यको का होगा जो अपना हक सत्ता पर काबिज होकर लेंगे।इस अवसर पर अब्दुल वसीम गुफरान,साहुल खान,वसीम बाबा,अदनान रशीद,प्रमोद कुमार,गुलजार अली,उवैश एवं काफी संख्या में लोगो ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराकर आज़ाद समाज पार्टी का समर्थन करने का वादा किया है।हाजी शमीम साबरी ने सभी उपस्थित गणों का आभार व्यक्त करते हुए जनता से किए सभी वादों को पूरा करने का संकल्प लिया और कहा कि हमेशा गरीबो के साथ के कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा इनका दुख दर्द मेरा दुख दर्द होगा।ये मेरा जनता से वादा है।
