रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
पिरानकलियर/मनव्वर क़ुरैशी।
कोविड नियमो का पालन कर चुनाव प्रचार में सहायता के लिये कलियर भाजपा मंडल राजबाला सैनी ने महमूदपुर निवासी उल्फत हुसैन सिंगर पुत्र रियायत हुसैन निवासी न महमुदपुर निवासी को भाजपा सोसियल मीडिया प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया।मंडल अध्यक्ष राजबाला सैनी ने बताया कि आगामी चुनाव 2022 में प्रचार प्रसार में इस नियुक्ति से गति मिलेगी ओर भाजपा को मजबूती मिलेगी।
