रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर। कलियर विधानसभा से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी इंजीनियर शादाब आलम ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ताकर जानकारी दी।जिसमें उन्होंने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया है कि हम दिल्ली के विकास के मॉडल को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली फ्री,पानी फ्री सड़के फ्लाई ओवर को बेहतर बनाने का काम किया है उसी की तर्ज पर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य ,शिक्षा बिजली फ्री,पानी फ्री अच्छी सड़के रोजमर्रा की जरूरतों को बेहतर बनाने के लिए बेहतर काम किया जाएगा। ये कामआम आदमी पार्टी ही कर सकती है।
आम आदमी पार्टी ठेकेदारी प्रथा को प्रदेश से समाप्त करना चाहती है बीजेपी और कांग्रेस ने वोटों की ठेकेदारी प्रथा प्रचलित की हुई है। अगर जनता को वोटों की ठेकेदारी प्रथा समाप्त करनी है तो आम आदमी पार्टी के पक्ष में मतदान करें।आम आदमी पार्टी आप लोगों को विश्वास दिलाती है की क्षेत्र के विकास कार्यों को कराने में पूर्ण योगदान दिया जाएगा। और रोजगार के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे इंडस्ट्रियल एरिया को कलियर क्षेत्र में स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा।सड़कों और नाले नालियों की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी पानी निकासी के लिए प्लान तैयार कर क्षेत्र का चहुंमुखी विकास आम आदमी पार्टी की पहली प्राथमिकता होगी।
