हरिद्वार जिला चिकित्सालय में घायल अवस्था में युवक लाया गया जिसकी हालत बिगड़ती देख युवक को हायर सेकेंडरी रेफर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बीती देर रात का है जहां थाना सिडकुल क्षेत्र के ग्राम आनेकी में बीती देर रात हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया।
बताया जा रहा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे अज्ञात चोरों के द्वारा अपने बचाव में फायरिंग की गई, जिसके चलते ग्राम आनेकी का एक युवक घायल हो गया। जिसे हरिद्वार जिला चिकित्सालय लाया गया ।आज युवक की हालत बिगड़ती देख जिला चिकित्सालय से घायल युवक को हायर सेकेंडरी रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि गोली युवक के हाथ में लगी है।
थाना सिडकुल प्रभारी प्रमोद उनियाल का कहना है कि इस मामले में अभी तक कोई शिकायत या तहरीर नहीं आई है ,तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।