पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन पुलिस अधीक्षक नगर तथा पुलिस उपाधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण मै चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में चौकी प्रभारी रोड़ी बेल वाला उप निरीक्षक अंशुल अग्रवाल मय हमराही कॉन्स्टेबल रमेश चौहान, कॉन्स्टेबल बृजमोहन के साथ चौकी क्षेत्र में गश्त पर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर 01 व्यक्ति को रोककर पूछताछ की गई तो रिंकू पुत्र ओमप्रकाश निवासी मातृसदन रोड जगजीतपुर कनखल उम्र 29 वर्ष के पास 405 ग्राम भंगापति प्राप्त हुई। जिस पर अभियुक्त को हिरासत पुलिस लेते हुए उसके विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
