रिपोर्टर:-तसलीम क़ुरैशी
पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।बुधवार को आचार संहिता एवं कोविड-19 की गाइडलाइन के नियमो के साथ विधानसभा पिरान कलियर नगर में जनता से जनसम्पर्क किया जनता ने दिल्ली तर्ज पर क्षेत्र के विकास के लिए मांग की और स्थानीय विधायक एवं सांसद पर जमकर गुस्सा उतारा और जमकर खरीखोटी कही कहा कि पिरान कलियर में इन दोनों द्वारा एक भी जनहित कार्य नही किया गया है जनता परेशान है ना शिक्षा ना स्वास्थ्य ना कोई रोजगार के साधन पानी की किल्लत,सड़को का बुरा हाल पुल खराब रास्ते बंद पड़े है इन दोनों नेताओ ने हमारे वोट लेकर जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है और जनता के विकास के पैसों से अपनी तिजोरियां भरी है जमीनों के बेनामी लिए है।आगे क्षेत्र वासियो ने कहा है कि जो हमारी समस्याओ का हल करेगा हम उसे ही वोट देंगे।
