मनोज कश्यप, हरिद्वार

हरिद्वार /समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हरिद्वार के लव कुमार दत्ता को समाजवादी पार्टी में युवजन सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर धर्मनगरी हरिद्वार में ललिताराव पुल स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने लव कुमार दत्ता का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत व सम्मान किया।

इस अवसर पर लव कुमार दत्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है, और आज पार्टी ने जो सम्मान दिया है, उसके लिए पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदों के साथ पार्टी ने पदभार सौंपा है ,उस पद की गरिमा को बनाए रखने के लिए कर्तव्य और निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि धर्म नगरी हरिद्वार में विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी एक बार फिर से दमखम के साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं ,जिसमें निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी को विजयश्री हासिल होगी और भारी बहुमत के साथ समाजवादी पार्टी अपना वर्चस्व बनाएगी ।विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने कैंडिडेट मैदान में उतार रही हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार सीट से लव कुमार दत्ता को टिकट मिलने की उम्मीद भी जताई जा रही हैं ।क्योंकि लव कुमार दत्ता लंबे समय से युवाओं के साथ जुड़े हुए हैं, इसके साथ-साथ ब्राह्मण समाज व पंजाबी समाज मैं भी अच्छी पकड़ होने के चलते कयास लगाए जा रहे हैं की पार्टी के द्वारा हरिद्वार सीट से प्रत्याशी के रूप प्रबल दावेदार बनाए जा सकते हैं ।

इस अवसर पर सपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र पराशर ,पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी चंद्रशेखर यादव ,राष्ट्रीय सचिव श्रवण शंखधर ,महानगर अध्यक्ष सुमित तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ,छात्र अध्यक्ष पंडित कपिल शर्मा ,जयराम सैनी ,गुलबहार सलमानी ,सोनू सलमानी के साथ कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!