धर्मनगरी हरिद्वार में वीआईपी घाट के समीप ई रिक्शा से यात्री का बैग गिर जाने के पश्चात सीपीयू पुलिस के द्वारा यात्रियों को सुरक्षित सौंपा गया ।आपको बताते चलें कि हरिद्वार में वीआईपी घाट के समीप ई रिक्शा से जा रहे एक यात्री का बैग ई रिक्शा से नीचे गिर गया। पीछे से आ रहे सीपीयू पुलिस मैं तैनात एसआई विनोद चौहान व कॉन्स्टेबल गोपाल सिंह और कॉन्स्टेबल सुनील तोमर मोहन देवरानी को सड़क के बीच रुकी एक कार के नीचे दवा मिला ।जिसे सीपीयू पुलिस के द्वारा उठाकर बैक को चेक किया गया और बैग के यात्री की तलाश की गई ।जिसके चलते ई-रिक्शा सवार यात्री अपने बैग को ढूंढते हुए सीपीयू पुलिस कर्मियों को मिले ।जिनसे बैंक के संबंध में पुख्ता जानकारी लेने के बाद बैग को यात्रियों के सुपुर्द कर दिया गया। जिसको देखकर वृद्धि यात्री द्वारा सीपीयू पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!