हरिद्वार/ धर्मनगरी में एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत द्वारा कमल दास कुटिया में मकर सक्रांति स्नान पर्व के दृष्टिगत पुलिस फोर्स को ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने ब्रीफ करते हुए कहा कि मकर सक्रांति स्नान पर्व पर हरकी पौड़ी व आसपास के घाटों पर स्नान प्रतिबंधित होने के चलते समस्त अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए, कोविड-19 के नियमो का पालन करते व करवाते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे।

जनपद के समस्त बॉर्डर पर पुलिस फोर्स अपनी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेगी। उन्होंने कहा कि समस्त पुलिस बल मौसम के बदलाव के दृष्टिगत निर्धारित वर्दी धारण कर ड्यूटी हेतु आवश्यक सामग्री बरसाती, छाता व गर्म कपड़े साथ में रखें जिससे कि किसी भी कर्मचारी को ड्यूटी के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी उत्पन्न ना हो। एसएसपी हरिद्वार ने सभी को ब्रीफ करते हुए कहा कि सभी पुलिस कर्मचारियों को श्रद्धालुओं से शालीनता वह दृढ़ता का व्यवहार बनाए रखना है।

जनपदीय बॉर्डर पर हर की पौड़ी क्षेत्र को समय से बैरिकेडिंग कर पूर्ण रूप से सील करने की कार्यवाही को भी पूर्ण रूप देना है। आपको बताते चलें कि संपूर्ण मेला क्षेत्र को 4 जोन व्  8 सेक्टरों में विभाजित किया गया है ।

प्रत्येक जोन में पुलिस उपाधीक्षक एवं सेक्टर में निरीक्षक/थाना अध्यक्ष ,वरिष्ठ उपनिरीक्षक /उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। जिसके चलते 4 पुलिस उपाधीक्षक,  7 निरीक्षक/ थाना अध्यक्ष, 37 उप निरीक्षक तैनात किए गए हैं। इसके अलावा 12 मुख्य आरक्षी, 112 आरक्षी ,20 महिला आरक्षी के साथ यातायात व्यवस्था के लिए एक उपनिरीक्षक ,22 कॉन्स्टेबल और पीएससी की 4 कंपनी तैनात की गई हैं।

error: Content is protected !!