धर्मनगरी हरिद्वार में मकर सक्रांति स्नान पर्व प्रतिबंधित किए जाने के बाद हर की पौड़ी क्षेत्र में बैरिकेडिंग लगाकर पैक किए जाने की तैयारी पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है। आपको बताते चलें कि कोविड संक्रमण के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मकर सक्रांति स्नान पर्व को स्थगित कर दिया है। जिसके बाद आज शाम से ही हर की पौड़ी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं के स्नान करने पर पूर्णत पाबंदी लगा दी जाएगी। जिसके लिए पुलिस प्रशासन बेरीकेटिंग लगाकर हर की पौड़ी क्षेत्र को पैक करने जा रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा 2 दिन पहले ही हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं से अपील कर दी गई थी कि मकर सक्रांति स्थान पर्व पर यात्री हरिद्वार ना पहुंचे नहीं तो उन्हें और सुविधाओं का सामना करना पड़ सकता है।