हरिद्वार / युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने रानीपुर सीट पर भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की है। जिसके चलते उज्ज्वल पंडित ने रानीपुर सीट पर भाजपा के टिकट के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों को उन्होंने अपनी दावेदारी का पत्र सौंप दिया है। युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित का कहना है कि रानीपुर में पच्चीस से तीस फीसदी वोट ब्राह्मण समाज का है। वे भी इसी समाज से आते हैं।
विधानसभा हरिद्वार से भाजपा के टिकेट के लिए भी कई चेहरे सामने आये हें जिसके चलते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक के सामने खुदके खेमे के ही पांच दावेदार सामने खड़े नजर आ रहे हैं। कयास यह भी लगाया जा रहा था की हरिद्वार सिट पर पाचवा नाम दावेदारों में उज्ज्वल पंडित का हें लेकिन युवा तीर्थ पुरोहित महासभा के अध्यक्ष उज्ज्वल पंडित ने रानीपुर सीट पर भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की है।