हरिद्वार / विधानसभा चुनाव 2022 के मध्य नजर चिड़ियापुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम को लेकर अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। आपको बताते चलें कि विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशियों द्वारा किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन की रोकथाम को रोकने के लिए सतर्कता बरती गई है। जिसके चलते बॉर्डर पर ही अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है ।इसके साथ साथ कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की आरटी पीसीआर रिपोर्ट के साथ वैक्सीन के प्रमाण पत्र भी जांचें जा रहे हैं। गाड़ी लाइनों के अनुरूप कागजी कार्यवाही पूर्ण करने वाले यात्रियों को ही सीमा के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है।

error: Content is protected !!