हरिद्वार। विधानसभा हरिद्वार से भाजपा के टिकेट के लिए कई चेहरे आये सामने आपको बतादे की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक के सामने खुदके खेमे के ही पांच दावेदार सामने खड़े नजर आ रहे हैं। यह पहली बार है की जब हरिद्वार सीट पर अपनी ही पार्टी के विधायक के सामने पांच दावेदारों ने अपने बायोडाटा जारी किए है।और अपनी दावेदारी सामने आकार की हें

हरिद्वार विधानसभा के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार और प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान बतौर पर्यवेक्षक आज मध्य हरिद्वार स्थित सैन धर्मशाला पहुंचे। जहाँ उन्हें हरिद्वार सीट से चार दावेदारों ने अपने बायोडाटा सौंपे, दावेदारी जताने वालों में पूर्व मेयर मनोज गर्ग, वरिष्ठ नेता आशुतोष शर्मा, समाजसेवी एवं पूर्व पार्षद कन्हैया खेवड़िया, पूर्व सभासद एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल अरोड़ा ने अपनी दावेदारी दिखाते हुए बायोडाटा सौंपे। इसी कड़ी में एक नाम और उज्जवल पंडित किन्हीं कारणों से पर्यवेक्षको के सामने नहीं पहुंच सके।

हरिद्वार विधानसभा में अपनी ही पार्टी के विधायक के सामने पांच दावेदार सामने आए हैं, जबकि पूर्व के सालों में कभी भी किसी भी नेता ने मौजूदा विधायक के सामने दावेदारी नहीं की।लेकिन इस बार समीकरण और कुनबे में हालत कुछ बदले नजर आ रहे हें।

error: Content is protected !!