रोशनाबाद हरिद्वार/आज दिनांक 7 जनवरी दिन शुक्रवार को रोशनाबाद स्थित सीएमओ कार्यालय पर कोरोना टेस्ट को लेकर बड़ी लापरवाही का नजारा देखने को मिला है। आपको बताते चलें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय रोशनाबाद में इंटरव्यू के लिए आने वाले लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। लेकिन इस जांच में एक बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के जो स्वास्थ्य कर्मचारी इन जांच को कर रहे हैं, वह बिना किसी पीपी किट और बिना किसी सुरक्षा के इंतजाम के ही यह टेस्ट कर रहे हैं। और यह सारा खेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के परिसर में ही खुलेआम हो रहा है।

ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस विभाग के अंदर ही इतनी लापरवाही बरती जा रही है, उस विभाग के द्वारा बाहर किस तरह के इंतजाम किए गए होंगे। इस दृश्य को देखकर स्थिति साफ होती नजर आ रही है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की नाक के नीचे हो रही यह लापरवाही, धर्म नगरी हरिद्वार में संक्रमण के खतरे को न्योता देती नजर आ रही है। और स्वास्थ्य विभाग पर कई सवालिया निशान भी खड़े कर रही है।

error: Content is protected !!