बहादराबाद क्षेत्र में एसपी ट्रैफिक मनोज कात्याल के द्वारा बहादराबाद स्थित भेल तिराहे से ख्याति ढाबे तक सड़क किनारे खड़े किए जाने वाले बड़े वाहनों से होने वाले अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही करते हुए कई वाहनों के चालान काटे गए।

आपको बता दें कि इस क्षेत्र में सिडकुल हरिद्वार में आने वाले बड़े वह छोटे वाहनों को पार्किंग का शुल्क बचाने के लिए सड़क के किनारे लाकर खड़ा कर दिया जाता है। जिससे इस मार्ग पर वाहनों का एक अतिक्रमण बड़ी संख्या में देखने को मिलता है। इसी अतिक्रमण के चलते इस क्षेत्र में कई हादसे भी घटित हो चुके हैं ।

लगातार मिल रही शिकायतों के बाद एसपी ट्रैफिक के द्वारा क्षेत्र में खड़े वाहनों को सड़क से हटवाया गया साथ ही सीपीयू पुलिस की मदद से कई वाहनों के चालान भी काटे गए और साथ ही उन्हें हिदायत भी दी गई कि क्षेत्र में दोबारा वाहन पार्क करते हुए पाए जाने पर वाहन को सीज करने की भी कार्यवाही की जा सकती है। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्यवाही को अमल में लाया जाता रहेगा। जिससे इस क्षेत्र को वाहनों के अतिक्रमण से राहत मिल सकेगी और इस क्षेत्र की आवाजाही में भी किसी तरह का कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं होगा।

Don't Miss

error: Content is protected !!