हरिद्वार/ थाना बहादराबाद के क्षेत्र में बीते दिनों लाखों रुपए की रंगदारी मांगे जाने के मामले में एसएसपी हरिद्वार डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत के द्वारा खुलासा किया गया है एसएसपी हरिद्वार ने उक्त मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय अजीत सिंह निवासी ग्राम अहमदपुर गरण्ठ के द्वारा दिनांक 25 सितंबर को लिखित तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ सूचना दर्ज करवाई गई थी जिस पर कार्यवाही करते हुए पाया गया कि धमकी देने वाले नंबर वर्चुअल नंबर है इस प्रकार के नंबरों की कॉल डिटेल के माध्यम से घटना का अनावरण किया जाना बेहद कठिन होता है

उन्होंने बताया कि सियायू हरिद्वार के द्वारा गहनता से कॉल जिस विदेशी कंपनी के माध्यम से की जाती थी के बारे में विवरण प्राप्त किया गया जिसके चलते 5 जनवरी को प्रभारी निरीक्षक सियायू हरिद्वार व थानाध्यक्ष बहादराबाद के द्वारा सहदेव पुर थाना पथरी जिला हरिद्वार से मनजीत पुत्र राजेंद्र निवासी सहदेव पुर थाना पथरी जिला हरिद्वार, परीक्षित उर्फ प्रिंस पुत्र रामपाल शर्मा, विनीत पुत्र स्वपन कुमार निवासी ग्राम भरोटा थाना दौराला मेरठ उत्तर प्रदेश, हाल पता दक्ष एनक्लेव कॉलोनी सराय रोड कोतवाली ज्वालापुर के साथ शेर खान पुत्र इमरान निवासी सरकंडी थाना गंगनहर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल भी बरामद की गई पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने सुरेंद्र चौधरी से 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने की बात भी स्वीकार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्त गणों को वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त मामले के खुलासे को लेकर एस एस पी हरिद्वार ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 5 हजार रुपये नगद इनाम दिए जाने की घोषणा भी की हैं।

Don't Miss

error: Content is protected !!