थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार दिनांक 5 जनवरी को  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  व क्षेत्राधिकारी मंगलौर के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे वांछित/वारंटियों के गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत  झबरेड़ा पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारंट 1- वाद संख्या-1569/19 धारा 138 NI ACT से संबंधित वारंटी अभियुक्त सुधीर पुत्र मानू निवासी भागतो वाली थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार थाना झबरेड़ा हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- सुधीर पुत्र मानू निवासी भक्तों वाली थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार।

error: Content is protected !!