धर्मनगरी हरिद्वार में जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार प्रमोद तिवारी के द्वारा पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य त्रिलोक चंद भट्ट एवं अन्य की उपस्थिति में पत्रकार कल्याण कोष (कारपस फंड) के अंतर्गत जमा धनराशि के ब्याज से पत्रकारों के आश्रितों को आर्थिक सहायता के रूप में 5 लाख रुपए की धनराशि के बैंक ड्राफ्ट प्रदान किए गए। आपको बता दें कि सरकार के द्वारा जारी की गई गाइड लाइनों के अनुरूप पत्रकारों के हितों में कई तरह की योजनाएं बनी हुई है।
उन्ही योजनाओं का एक रूप पत्रकार कल्याण कोष भी है, जिसे (कारपस फंड) भी कहा जाता है। उसी फंड से मृतक पत्रकार के आश्रितों के परिजनों में रजनी सजवान पत्नी स्वर्गीय चंद्रमोहन सजवान, संपादक सरहदी दर्पण, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ,अंजुम पत्नी स्वर्गीय मुशर्रफ़ खान ,संवाददाता दैनिक प्रधान टाइम्स, निवासी ज्वालापुर हरिद्वार एवं ममता पत्नी स्वर्गीय श्याम सिंह, संपादक हिंदी साप्ताहिक आश्रय स्तंभ ज्वालापुर हरिद्वार को 5 लाख रुपये की धनराशि के बैंक ड्राफ्ट जिला सूचना कार्यालय हरिद्वार से जिला सूचना अधिकारी प्रमोद तिवारी के द्वारा प्रदान किए गए।