हरिद्वार / दिनांक 27-12-21 को कोतवाली मंगलौर क्षेत्रान्तगर्त वेदान्ता मेटरनीटी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर तीन हथियारबन्द अभियुक्तो द्वारा लूट की घटना घटित करने के लिए अनाधिकृत प्रवेश किया एंव डा0 प्रीति अरोडा के पिता रमेशचन्द्र कालरा को बुरी तरह घायल किया ।
उपरोक्त घटना के सम्बन्ध मे वादिनी मुकदमा डॉ प्रीति अरोड़ा पत्नी विपुल अरोड़ा निवासी ओम विहार, वेदांता अस्पताल मंगलौर के द्वारा कोतवाली मंगलौर पर मु0अ0स0 1331/21 धारा 452, 394 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया । चूंकि घटना गम्भीर व दुस्साहसिक प्रकृति की थी जिसके शीघ्र व सफल अनावरण हेतू श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार महोदय द्वारा स्वंय भी घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेन्द्र डोभाल के निकट पर्यवेक्षण मे व क्षेत्राधिकारी मंगलौर पंकज गैरोला के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया ।
कोतवाली मंगलौर पुलिस एव सीआईयू ग्रामीण टीम द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतू तकनीकी एवं भौतिक साक्ष्यो को विष्लेषण कर तीन दिवस के भीतर ही घटना उपरोक्त को अंजाम देने वाले चार अभि0गणो मे से तीन अभियुक्तो को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है पूछताछ पर प्रथम दृष्टया यह बात पता चली कि वादी मुकदमा के पति डा0 विपुल अरोडा के नजदीकी/ परिचित, प्रापर्टी डीलर परवेज निवासी पीरपुरा थाना मंगलौर ने योजनाबद्ध तरीके से अपने साथियो को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया. उपरोक्त घटना मे अभी तक एक अन्य अभि0 पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे शीघ्र ही गिरफ्तार किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभि0गणो का आपराधित इतिहास है । उपरोक्त घटना के सफल अनावरण को लेकर वादी मुकदमा एवं स्वास्थय विभाग व स्थानीय जनता द्वारा भूरी – भूरी प्रशंसा की है एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार महोदय द्वारा घटना के अनावरण टीम को ईनाम की घोषणा की है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.परवेज पुत्र इकराम निवासी पीरपुर थाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार
2.शहजाद पुत्र अखलाक निवासी रामपुर थाना गंग नहर हरिद्वार
3.अफजाल पुत्र गफ्फार निवासी बिगना थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर
आपराधिक इतिहास
1. मु0अ0स0 1331/21 धारा 452/394 भाजवि बनाम परवेज आदि
2. मु0अ0स0 1339/21 धारा 3/25 आर्म अधि बनाम शहजाद को0 मंगलौर
3. मु0अ0स0 1340/21 धारा 3/25 आर्म अधि बनाम अफजाल को0 मंगलौर
4. मु0अ0स0 443/20 धारा 8/21/60 एनडीपीएस अधि0 बनाम शहजाद कोत0 गंगनहर
5. मु0अ0स0 322/20 धारा174,148,452,323,32,504,506,308,326 भादिव बनाम प्रवेज-कोत0 मंगलौर
बरामद माल
1. दो अदद तमंचे एक जिंदा कारतूस 3 मोबाइल बैग एक पिट्ठू बैग
पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री अमर चंद शर्मा कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
2. श्री नरेन्द्र बिष्ट प्रभारी सीआईयू जनपद हरिद्वार
3. व0उ0श्री रफत अली कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
4. si जहांगीर अली-सीआईयू रुड़की
5. उ0नि0 श्री मनोज गैरोला कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
7.उ0नि0 उमेश कुमार कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
8- हे0का0प्रो0 अहसान अली – सीआईयू रुडकी
9. का0 99 हसन जैदी – कोत0 गंगनहर
10. का0 237 गुलसन नेगी कोत0 रुडकी
10.का0 1398 महिपाल- सीआईयू रुडकी
11.का0 709 रविन्द्र खत्री- सीआईयू रुडकी
12 का0 सुरेश रमोला- सीआईयू रुडकी
13. कां0 अशोक- सीआईयू रुडकी
14.का0 कपिल – सीआईयू रुडकी
15.का0 नितिन कुमार – सीआईयू रुडकी
16-का0 युनुस कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
17-कां0 उत्तम कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
18.का0 मनीष कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
19. कां0 सुखविंदर कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार
