हरिद्वार /अवेध शराब की तस्करी करते दो शराब तस्कर गिरफ्तार किये गए हें प्राप्त जानकारी के अनुसार  कोतवाली  ज्वालापुर पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगह से अवेध शराब की तस्करी में लिप्त दो शराब तस्करों को 98 अंग्रेजी व देशी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बतादे की ‘आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के परिप्रेक्ष्य में पुलिस उप महानिदेशक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा कोतवाली व थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर के निर्देशन में प्रभारी

कोतवाली ज्वालापुर को थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अवेध शराब की तस्करी में लिप्त दो शराब तस्करों को  गिरफ्तार किया गया हें जिनमे  सुभाष नगर निकट साईं मंदिर ज्वालापुर निवासी बुद्धि सिंह पुत्र वीर सिंह को 50 देसी शराब के पव्वों के साथ तथा ग्राम खुनौली निवासी पंकज कांडपाल पुत्र देवकीनंदन को 48 अंग्रेजी शराब के पव्वों के साथ गिरफ्तार किया है।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार दोनों गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओ  में  मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा हें।

error: Content is protected !!