हरिद्वार / किशोरी को बंधक बनाकर घर में काम करवाने पर दवा कारोबारी पर कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ निवासी किशोरी को बंद हुआ बना कर घर में काम करवाने वाले नामी दवा कारोबारी शशांक पालीवाल और उनकी पत्नी शिप्रा पालीवाल निवासी गण हरीलोक कॉलोनी ज्वालापुर के खिलाफ कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस द्वारा किशोरी का मेडिकल कराए जाने पर किशोरी के शरीर पर 12 चोट के निशान मिले हैं। फिलहाल कल्याण समिति ने किशोरी को देहरादून स्थित राजकीय बाल गृह मैं भेज दिया है उसके चाचा चाची भी हरिद्वार पहुंच गए हैं। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वह बच्ची से मिलने आए थे लेकिन कारोबारी के परिवार ने उन्हें किशोरी से मिलने नहीं दिया था। पता चला कि हर महीने तनख्वाह के तौर पर ₹3000 किशोरी के चाचा के बैंक खाते में भेजे जाते थे।
वही ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि पुलिस की तरफ से आरोपी दंपत्ति के खिलाफ जुवेनाइल एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और कार्यवाही की जा रही है।