खबर बहादराबाद टोल प्लाजा से है जहां आज दिनांक 15 दिसंबर दिन बुधवार को बहादराबाद टोल प्लाजा पर चल रहे किसानों के धरने का समापन करने का ऐलान किया गया है साथ ही एक फतेह मार्च निकालकर उन सभी संगठनों राजनीतिक पार्टियों का आभार भी व्यक्त किया जाएगा जिन्होंने किसानों के इस धरने प्रदर्शन में किसानों को समर्थन दिया है उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ किसान नेता सुभ्भा सिंह ढिल्लों ने बताया कि कृषि कानून वापस लिए जाने के बाद किसान धरने का समापन करने जा रहे हें समापन से पहले सभी संगठनों व राजनीतिक पार्टियों का किसान आभार व्यक्त करेंगे जिसके पश्चात एक फतेह मार्च बहादराबाद टोल प्लाजा से प्रारंभ होकर सराय एकड़ से होते हुए दिनारपुर गुरुद्वारे पर समाप्त किया जाएगा।
