हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पी0एल0 शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य(सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा के आयोजन के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी पी0एल0 शाह ने बताया कि उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य(सिविल) अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2021 की प्रारम्भिक परीक्षा का जानकारी दी कि उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिये दो नोडल अधिकारी तथा 24 आयोजन, दिनांक 12 दिसम्बर,2021 को 10 बजे से 12 बजे किया जायेगा उन्होंने परीक्षा के लिए चिन्हित किये गए परीक्षा केन्द्रों- के बारे में समस्त अधिकारियो को जानकारी दी अपर जिलाधिकारी ने यह भी सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। इस अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।