हरिद्वार की कोतवाली रानीपुर क्षेत्र से पुलिस ने एक व्यक्ति को 128 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।जिसकी कीमत लाखो रुपये बताई गई है। आरोपितो को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। आपको बता दे गैस प्लान्ट पुलिस चौकी क्षेत्र अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर रानीपुर पुलिस और नारकोटिक सैल हरिद्वार की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए भाईचारा होटल सलेमपुर तिराहे पर एक स्कूटी पर जाते हुए रोककर चेक की तो उसमे एक व्यक्ति सलमान पुत्र दिलशाद निवासी कासमपुर थाना पथरी हरिद्वार को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से 128 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की ।पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त आरोपितों ने बताया की यह स्मैक उसने एक व्यक्ति से खरीदी है।तथा स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांव में स्मैक पीने वाले लड़को को बेचते हैं।पकड़ी गई स्मैक की कीमत लाखो रुपये है।इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में नशे के कारोबार पर पूरी नजर रखी जा रही है,नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर सभी को न्यायालय समक्ष पेश किया जाएगा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

 1.कुंदन सिंह राणा प्रभारी निरीक्षक रानीपुर

2.नरेंद्र बिष्ट प्रभारी निरीक्षक नारकोटिक्स सेल

3.उप निरीक्षक रविंद्र कुमार

4.कॉन्स्टेबल संतराम, कांस्टेबल आशुतोष, कांस्टेबल देशराज,कांस्टेबल पूरन दानू, कांस्टेबल रियाज, कांस्टेबल दीपक चौधरी नारकोटिक सेल से शामिल रहे।

error: Content is protected !!