(गय्यूर मलिक, बेहट सहारनपुर)

सहारनपुर, 4 दिसंबर, एक ही परिवार के लिए आज का दिन बेहद दर्दनाक रहा बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए घटना आज सुबह करीब प्रातः 09:45 बजे देहरादून से सहारनपुर की तरफ आ रही गाड़ी संख्या UK07BE-7531 वैगनार कार, जो ओवरटेक करते समय मुजफ्फरनगर से देहरादून जा रही बस संख्या यूपी 12 AT 8180 की मोहंड और गणेशपुर के बीच हाइवे पर आमने सामने टक्कर हो जाने से मौके पर ही वैगनार कार में सवार तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

थाना बिहारीगढ पुलिस द्वारा तीनों मृतकों के शवों का नियमानुसार पंचायतनामा किया गया तथा घायलों को सीएचसी फतेहपुर से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है तथा बस को मौके पर ही पुलिस हिरासत में लिया गया है।

मृतको का नाम व पता
1- प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 47 वर्ष।
2- मन्जू चौहान पत्नी प्रवीण चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 45 वर्ष।
3- शिल्पी चौहान पुत्री प्रवीण चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 22 वर्ष।

घायलो का नाम व पता
1- दीक्षांत पुत्र प्रवीण चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 20 वर्ष।
2- निशांत पुत्र प्रवीण चौहान निवासी मेहूंवाला देहरादून उम्र करीब 17 वर्ष होगी

error: Content is protected !!