हरिद्वार से बिजनौर जा रही नजीबाबाद डिपो की बस हरिद्वार के थाना श्यामपुर क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हैंडल जाम हो जाने के कारण पलट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस में 30 यात्री सवार थे जिनमें से कुछ लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आई बस पलटने की सूचना मिलते ही थाना श्यामपुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और 108 की मदद से जिन यात्रियों को तत्काल उपचार दिया जा सकता था उनको उपचार दिया।
बस हादसे में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। बस के अंदर से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस ड्राइवर के द्वारा जानकारी दी गई कि बस का हैंडल जाम हो गया था उसी के चलते बस को नियंत्रित नहीं किया जा सका। जिसके कारण से बस पलट गई।