उत्तराखंड सरकार ने भी दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR रिपोर्ट को लाना जरूरी कर दिया है। उत्तराखंड की सीमाओं पर अब रैंडम टेस्टिंग होगी। सभी हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्करों का टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। जिला और ब्लॉक स्तर के सभी कंट्रोल रूम 24 घंटे व पूरे सप्ताह काम करते रहेंगे। इसके लिए डेडिकेटेड हेल्पलाइन नंबर भी होंगे। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग/होम आइसोलेशन मॉनिटरिंग टीमों को फिर सक्रिय किया गया है।

‘ओमीक्रॉन’ को लेकर उत्तराखंड समेत इन राज्यों ने जारी की गाइडलाइन के अनुसार , कोविड-19 के नये वेरियंट ओमीक्राॅन, डेल्टा वेरियंट से लगभग 6 गुना ज्यादा खतरनाक यह संक्रमन बताया जा रहा है। अब तक ये वेरियंट हिन्दुस्तान सहित करीब 30 देशों तक पहुंच चुका है। ‘ओमीक्राॅन’ 24 को नवंबर को दक्षिण अफ्रीका से सबसे पहले सामने आया था। जिसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस का नाम ‘ओमीक्रॉन’ दिया था। ‘ओमीक्रॉन’ के इस खतरनाक वेरियंट से भारत के कई राज्यों ने भी घरेलू यात्राओं के लिए भी नियमों को सख्त कर दिया है।

error: Content is protected !!