देहरादून।हनुमानगढ़ राजस्थान के रहने वाले फर्जी सैनिक को देहरादून में  गिरफ्तार किया गया हें , प्राप्त जानकारी के अनुसार  थाना प्रेम नगर पुलिस और सेना की इंटेलिजेंस टीम ने देहरादून में फर्जी सेना के सैनिक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा हें की गिरफ्तार बहरूपिया सेना की वर्दी पहन कर अपने आप को सेना का जवान बताया करता था, इस बहरूपिये की सेना की इंटेलिजेंस काफी समय से इसकी तलाश कर रही थी। जिसे आज देहरादून में गिरफ्तार किया गया है। जानकारी मिली हें की आरोपी दिल्ली ट्रेनिंग सेंटर सहित जोशीमठ आर्मी क्षेत्र में भी सेना की वर्दी पहनकर घूम चुका है ।लंबे समय से इंटेलिजेंस को उसकी तलाश थी। आरोपी के पास से कैंटीन का कार्ड, सेना की वर्दी और अन्य सामान बरामद हुआ है आरोपी मूल रूप से हनुमानगढ़ राजस्थान का रहने वाला है। लेकिन अभी फर्जी तरीके से सेना का जवांन  बताने वाले  अभियूक्त के तार कहा जुड़े हें और यह किस मकसद से आया था कई सवाल अभी खड़े हें जिका जवाब फर्जी सेनिक से लिया जाना बाकी हें ।

Don't Miss

error: Content is protected !!