हरिद्वार/ भारत के 75 वें आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय ने स्वच्छता का अभियान बाबा रामदेव व् आचार्य बालकृष्ण के मार्गदर्शन में चलाया गया । इस अभियान के माध्यम शिक्षकों ने पहले सभी छात्रों को अपने जीवन में स्वच्छता के प्रति सजग एवं जागरुक रहने का पाठ पढ़ाया ।
2 अक्टूबर , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें याद करते हुए पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के शिक्षकों व छात्र – छात्राओं ने मिलकर शांतरशाह गांव की सड़कों व नालियों में फैली गंदगी को साफ किया तथा गांव में इधर – उधर फैली गंदगी के बारे में घर – घर जाकर लोगों को गन्दगी से फैलने वाली अनेक बीमारियों के बारे में अवगत भी कराया ।
इस अवसर पर पतंजलि आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ . अनिल कुमार एवं डॉ . प्रत्युष कुमार ने गांव के निवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्वच्छता के अभियान से गांव में डेंगू , मलेरिया तथा कई हानिकारक बीमारी से बचा जा सकता है , साथ ही अभी कोरोना गया नहीं है इस पर भी गांव वालो का ध्यान आकर्षित किया । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को स्वच्छता का संकल्प लेकर सफाई के प्रति अपने जिम्मेदारी व स्वच्छ भारत बनाने में अपना सहयोग करना चाहिए ।