हरिद्वार /समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी ने कई जन हित की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक भेजा ज्ञापन हैं।जिसमे उन्होंने सर्वप्रथम उत्तरी हरिद्वार में खड़खड़ी स्थित सुखी नदी को देखते हुए श्मशान घाट पंतदीप के पास एक पुल बनाने की मांग की हैं, और साथ ही पार्किंग बनाने की भी मांग की हैं। इसके अलावा तत्काल देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की भी मांग को उठाया हें।

उन्होने कनखल स्थित फूल मंडी के लिए बैरागी केम्प या अन्य किसी ओर जगह फूल मंडी बनाये जाने की भी मांग की है। साथ में साधु-संतों के लिए भू समाधि की जगह आवंटित कराने के लिए भी पत्र लिखा हैं।उन्होंने उत्तरी हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज को भी जल्द बनाये जाने की मांग की है जिससे उत्तराखण्ड के युवा उत्तराखण्ड में ही अपनी पढ़ाई पूरी करके अपना भविष्य सुधार सके और उत्तराखण्ड राज्य में डॉक्टरों की कमी को पूरा कर सके।

उन्होंने नगर निगम द्वारा उत्तरी हरिद्वार में सर्बानंद घाट के बाहर कूड़ा निस्तारण का स्थान बनाया जाये जिससे गन्दगी न फैले साथ में हरिद्वार में रुद्राक्ष की मंडी हो जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो और गंगा जी में जितने भी नाले गिरते हैं उन सभी को बंद करने के आदेश देने की मांग को प्रमुखता से उठाया।

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ऋषिकेश आईडीपीएल खोलने की भी मांग उठाई जिस से हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल ,टिहरी गढ़वाल के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान हो सके इसके अलावा उन्होंने एम्स में जाने वाले रोगियों के साथ परिजनों के लिए एक धर्मशाला की व्यवस्था की भी मांग की हैं ।

error: Content is protected !!