हरिद्वार / ज्वालापुर पहुचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मंगलोर से विधायक काजी निजामुद्दीन का ज्वालापुर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत के लिए विचार मंथन किया। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव काजी निजामुद्दीन ने पूरे उत्तराखंड के साथ ही हरिद्वार की 11 विधानसभाओं पर भारी मतों से आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव के अनुसार परिवर्तन यात्रा में जो जनसमर्थन हरिद्वार में कांग्रेस पार्टी को मिला है उसने साफ कर दिया है कि जनता ने कांग्रेस को जिताने का मन बना लिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से जीत कर राज्य की सत्ता में दोबारा वापसी करने जा रही है।

ज्वालापुर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और विधायक काजी निजामुद्दीन का कहना है कि हम हरिद्वार जिले सहित पूरे उत्तराखंड में सरकार बनाने जा रहे हैं।अभी से ही कांग्रेस पूरी तैयारी में है और सभी कार्यकर्ता कांग्रेस की जीत के लिए एकजुट हैं। कांग्रेस हमेशा गरीबों की आवाज बनी है और बढ़ती महंगाई बेरोज़गारी और सरकार की गलत नीतियों को लेकर चुनाव जीतकर उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। परिवर्तन यात्रा के दौरान भी जो जन समर्थन कांग्रेस पार्टी को मिल रहा है उसे स्पष्ट हो गया है कि इस बार कांग्रेस ही उत्तराखंड में जीत कर वापस आने वाली है।

error: Content is protected !!