हरिद्वार/ पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की खबर मिलने के बाद से सन्नाटा पसरा पड़ा है बताया जा रहा है कि अखाड़े में रहने वाले संतो ने रात से अन्न ग्रहण नहीं किया है अखाड़ा परिषद अध्यक्ष संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के चलते संत समाज में गहरा शोक व्याप्त है।

श्री महंत शिव शंकर गिरी आह्वान अखाड़ा भूपतवाला हरिद्वार ने कहा कि बीती रात 8 बजे यह दुखद समाचार प्राप्त हुआ था। लेकिन अखाड़ा परिषद अध्यक्ष के द्वारा आत्महत्या की खबर पर हमें विश्वास नहीं है। उनका कहना है कि अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एक परम ज्ञानी, तेजस्वी और ऊर्जावान संत थे। जिन्होंने कई कुंभ और महाकुंभ जैसे आयोजनों को अपनी कार्यकुशलता से करवाया। ऐसे व्यक्तित्व के धनी ऐसा कार्य नहीं कर सकते। यह जांच का विषय है।

उन्होंने कहा कि पूरे संत समाज में शोक व्याप्त है, और संत समाज उनकी मौत के कारणों की निष्पक्ष जांच चाहता है। उन्होंने कहा कि अगर निष्पक्ष जांच नहीं होती है तो हम सीबीआई जांच करवाएंगे।

error: Content is protected !!