हरिद्वार , समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य महंत शुभम गिरी एवं सपा नेता कपिल शर्मा जौनसारी ने सर्वानंद घाट के पास में नगर निगम के द्वार कूड़ा डालने पर रोष व्यक्त किया हैं।

उन्होंने कहा कि एक ओर तो स्वच्छ भारत का सपना साकार करने के लिए भाजपा ने कई तरह की योजनाएं चलाई हुई है लेकिन धरातल पर तस्वीरें कुछ और ही बयां कर रही हैं ।उन्होंने कहा कि हरिद्वार हरकी पोड़ी पर मा गंगा में आस्था रखकर देश-विदेश से तीर्थयात्री आते हैं ।उसी मा गंगा की सतह पर आज गन्दगी फैलाकर उसकी आस्था को धूमिल करने का काम किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि कूड़ा लोकनाथ घाट के नाले में बरसात के पानी मे मिलकर मां गंगा में समाहित हो जाता हैं जिससे मा गंगा में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुच रही हैं।उन्होंने कहा कि न जाने इसी कूड़े कचरे को खाकर कितनी गौ माता एवं नंदी बीमार होकर अपनी जान गवा चुके हैं।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि नगर निगम शहर से बाहर कूड़ा डालने पर प्रबंध लगाए उन्होंने कहा कि कूड़ा जिस जगह डाला जाता है वहां पर लघु व्यापारियों की चाय की दुकाने लगती है और तीर्थयात्री वहां पर चाय पीते हैं लेकिन ऐसी गंदगी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को भी कड़े कदम उठाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि तीर्थ नगरी हरिद्वार की छवि ओर आस्था धूमिल हो रही है नगर निगम को इस विषय में संज्ञान लेते हुए कूड़ा डालने का एक स्थान निर्धारित कर उसके निस्तारण का भी इंतज़ाम करना होगा।

उन्होंने कहा कि इस विषय पर नगर आयुक्त, मेयर , पार्षद को भी संज्ञान लेना चाहिए जिससे तीर्थ नगरी हरिद्वार की पवित्रता बनी रहे कपिल शर्मा जौनसारी का कहना है कि अगर कुड़े की ढेर को यहाँ से नगर निगम के द्वार हटाया नही गया तो हमे मजबूरन आवाज बुलंद करनी होगी और इसके लिए संघर्ष भी करना पड़ेगा।

Don't Miss

error: Content is protected !!