देहरादून / प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ का धरना 25वें दिन भी जारी रहा। गौरतलब है प्रशिक्षित बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट महासंघ अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर है लेकिन सरकार की ओर से अभी तक उनकी 14 सूत्री मांगों को लेकर कोरे आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है।

महासंघ के अध्यक्ष महादेव गौड़ ने कहा कि महासंघ की ओर से सरकार के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया हें । उन्होंने कहा कि बेरोजगार फार्मासिस्ट लगातार पिछले 19 अगस्त से 14 सूत्री मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं लेकिन अभी तक सरकार के किसी भी जिम्मेदार ने बेरोजगार फार्मासिस्टों की कोई सुध नहीं ली है जिससे फार्मासिस्टों में लगातार रोश बढ़ता जा रहा है।

गौरतलब है कि दिनांक 30 अगस्त 2021 को माननीय मंत्री जी द्वारा फार्मासिस्ट की 14 सूत्री मांगों को आगामी कैबिनेट में लाए जाने का आश्वासन दिया गया था लेकिन अभी तक इस तरह की कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है, लिहाजा बेरोजगार फार्मासिस्ट ने सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए धरना स्थल पर यज्ञ किया ।

बेरोजगार फार्मासिस्ट संघ के सचिव रंजन धनगर ने कहा है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं होता तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और यदि सरकार की तरफ से जल्द ही 14 सूत्रीय मांगों को लेकर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की जाती, तो महासंघ उग्र आंदोलन के लिए विवश हो जायेगा। धरने देने वालों में जयप्रकाश, सुधीर, धनपाल, रविपाल, हरिप्रकाश, राकेश, अलीशा, संतोष, इन्दु, यमुना, विजय, अरुण, पूनम, मनोज, विनोद, प्रवीन आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!