हरिद्वार /चंडी देवी रोपवे मार्ग पर एक ई रिक्शा चालक की ऑटो संचालकों ने मिलकर पिटाई करने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ई रिक्शा चालक को ऑटो यूनियन पर बैठे ऑटो संचालकों के द्वारा मारपीट की गई है। ई रिक्शा चालक का कहना है कि वह सवारी लेकर सुबह 10:00 बजे चंडी देवी रोपवे पर आया था और अपनी सवारी के इंतजार में ही वहां पर सुबह से बैठा था, लेकिन चंडी देवी रोपवे पर ऑटो संचालकों द्वारा यूनियन बनाकर आने वाली सवारियों को अपनेअवैध रूप से बनाये गए टेम्पो स्टेण्ड के माध्यम सेअपनी यूनियन के ऑटो में  भेजने का काम किया जा रहा है ।

ई-रिक्शा संचालक आरोप है कि ऑटो स्टैंड संचालकों का विरोध करने पर उसके साथ यह मारपीट की गई है। आपको बता दें कि हरिद्वार में हर धार्मिक स्थल व चौराहों पर इस तरह की ऑटो यूनियन बनी हुई है ।जहां पर इस तरह की वारदातें आए दिन होती रहती हैं ।जिसको लेकर ना तो शासन ना प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है। और ना किसी प्रकार की कोई कार्यवाही करता है।

error: Content is protected !!