हरिद्वार /अवैध शराब सहित थाना सिडकुल पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व अवैध नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान इंद्रलोक कॉलोनी पानी की टंकी के पास से एक अभियुक्त राहुल पुत्र गुड्डू हाल निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार को शराब की तस्करी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं। पकड़े गए अभियुक्त के पास से 62 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्त पर थाना सिडकुल पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई है।

error: Content is protected !!