लक्सर क्षेत्र के बाकरपुर में आज ग्राम प्रधान के द्वारा लाखो की हेराफेरी का मामला संज्ञान में आया हें प्राप्त जानकारी के अनुसार बाकरपुर ग्राम प्रधान की शिकायत मिलने की जांच करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी बाकरपुर पहुंचे। शिकायतकर्ता के द्वारा ग्राम प्रधान पर आरोप लगाया था कि गांव के प्रधान द्वारा जमीन ना होने के बावजूद तालाब खुदाई का लाखों रुपए निकाल लिया है। और सफाई के नाम पर 9 लाख 14000 रुपय एक ही तालाब से ग्राम प्रधान द्वारा निकाल लिए गए हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने कुछ लोगों की मिलीभगत से यह लाखों रुपए का घोटाला किया है।उक्त मामले की जांच करने के लिए आज डीपीआरओ ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता व ग्राम प्रधान को आमने-सामने बैठाकर जांच की, ग्राम प्रधान द्वारा शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया गया की, चुनाव नजदीक आने की वजह से मेरे खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने कहा की शिकायतकर्ता की शिकायत बिल्कुल निराधार व झूठी है। इस विषय में जिला पंचायत राज अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की शिकायत पर आज बाकरपुर मे जांच करने के लिए आए हैं। हमने सभी शिकायतकर्ताओं के बयान दर्ज किए हैं। और उस तालाब का भी मौके पर जाकर निरीक्षण किया है। जिसकी शिकायतकर्ता के द्वारा शिकायत की गई थी। हमने दोनों पक्षों को अपने अपने लिखित प्रारूप शनिवार तक दाखिल करने के लिए कहां है। उसके बाद जांच के जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
