हरिद्वार / देवभूमि शूटिंग अकेडमी का शुभारम्भ हुआ जिसमें एस.एस.पी हरिद्वार सेंथिल अवूदाई कृष्णराज एस द्वारा मुख्य अतिथि के तौर पर सम्मिलित होकर रानीपुर मोड़ स्थित बेसमेंट रॉयल प्लाजा काम्प्लेक्स में देवभूमि शूटिंग ट्रेनिंग अकेडमी का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एस.एस.पी. द्वारा रिब्बन काट कर  किया गया एस.एस.पी. ने देवभूमि शूटिंग अकेडमी के प्रबंधक कोच योगेन्द्र यादव की प्रशंसा करते हुए अकैडमी के द्वारा  प्रतिभाशाली बच्चो को सही प्लेटफार्म दिए जाने की बात कही | अकेडमी के माध्यम से बच्चो को जनपद के अन्दर ही शूटिंग अभ्यास हेतु उचित मार्गदर्शन मिल पाएगा। और हरिद्वार के बच्चे अन्तर्ऱाष्ट्रीय स्तर पर चमकने के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे। उक्त अवसर पर एसपी रेलवे डॉ0 मंजूनाथ टी. सी. एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!