टोल प्लाजा बहादराबाद पर किसानों के धरने को चलते 90 दिन हो गए हैं। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी बाबूराम ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार अंधी और बहरी हो गई है। पिछले 8 महीने से दिल्ली में किसान सड़कों पर धरना दिए पड़ा है, लेकिन भाजपा सरकार को किसानों की ना तो आवाज सुनाई दे रही है और ना उनकी पीड़ा दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि 500 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं, लेकिन भाजपा की सरकार अपनी हठधर्मिता को नहीं छोड़ रही है।

error: Content is protected !!