हरिद्वार/ रोशनाबाद कलेक्ट्रेट भवन में स्थित ट्रेजरी में तैनात पुलिस कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत से कलेक्ट्रेट में सनसनी फैल गई ।पुलिसकर्मी की मौत की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।मृतक कॉन्स्टेबल सुनील फरीदाबाद उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक सुनील कलेक्ट्रेट स्थित ट्रेजरी में गार्ड के पद पर पर तैनात था। जहां एक और सुनील की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर है। वही उसकी मौत को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं की सुनील ने खुद आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस के आला अधिकारी मौके पर मामले की जांच कर रहे हैं। मौके पर पहुंची एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कॉन्स्टेबल की हत्या हुई या खुदकुशी यह जांच के बाद पता चल सकेगा।अभी मामले की जांच की जा रही है।
