हरिद्वार_ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के मुमेरे भाई और खासम खास, राइट हैंड कहे जाने वाले बीजेपी नेता नरेश शर्मा ने आज बीजेपी पार्टी को छोड़कर आप पार्टी का दामन थाम लिया है।

नरेश शर्मा को आज देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप पार्टी की सदस्यता दिलवाई, नरेश शर्मा के बीजेपी ज्वाइन करने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

चर्चा है कि नरेश शर्मा लंबे समय से हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा की तैयारी कर रहे थे और विधानसभा चुनाव से पहले उनका आप पार्टी ज्वाइन करने का सीधे-सीधे मतलब है कि वह हरिद्वार ग्रामीण सीट से विधायक एवं सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को सीधे-सीधे चुनाव में टक्कर दे सकते हैं, वही मदन कौशिक के नेतृत्व में पार्टी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस रही है ऐसे में उनके भाई का पार्टी छोड़ना शुभ संकेत नहीं हैं।

error: Content is protected !!