हरिद्वार/ नाबालिक को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में नगर कोतवाली पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 13 अगस्त को भूपतवाला निवासी शिकायतकर्ता के द्वारा लिखित तहरीर देकर चार लोगों को नामजद करते हुए सूचना दी थी कि उसके 13 वर्षीय नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर कोतवाली पुलिस के द्वारा मुकदमा संख्या 685 /21 धारा 363, 366, 366 ए 368 में मुकदमा दर्ज कर नाम जब अभियुक्तों के धरपकड़ को जांच पड़ताल करते हुए आज दिनांक 14 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर नामजद अभियुक्त ममता पत्नी यशपाल , सुशीला पत्नी रामा रमन , विजय उर्फ बिक्कू पुत्र रामा रमन, रामा रमन पुत्र रामपाल निवासी रानी गली शिव सदन के पीछे हरिद्वार को रोडवेज बस अड्डा हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अभियुक्तों पर पोक्सो अधिनियम की धारा के बढ़ोतरी करते हुए कार्यवाही की गई।
