रोशनाबाद स्पोर्ट्स स्टेडियम में वंदना कटारिया के पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ वंदना कटारिया का स्वागत सम्मान किया गया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के साथ अनेक सामाजिक संगठनों ने भी वंदना कटारिया का भव्य स्वागत सम्मान किया। आपको बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना के द्वारा टोक्यो ओलंपिक में हैट्रिक लगाने पर वंदना कटारिया को आज खेल जगत में एक नई पहचान मिली है। आज हरिद्वार आगमन पर हरिद्वार के तमाम खेल प्रेमी वंदना कटारिया की एक झलक पाने को बेताब नजर आ रहे हैं।
वंदना कटारिया ने अपने रोशनाबाद में मीडिया से रूबरू होते हुए अपने अनुभव किये साझा
भारतीय हॉकी महिला टीम की सदस्य वंदना कटारिया ने रोशनाबाद में मीडिया से रूबरू होते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री जिलाधिकारी हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के साथ आला अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जिस तरह से मेरी जन्मभूमि हरिद्वार में मुझे सम्मान मिला है, इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि कई तरह की दिक्कत परेशानियों से जूझते हुए उनका सामना किया है किसी भी चीज को लेकर कभी डिमोटिवेट नहीं हुए। उन्होंने बताया की हार जीत तो हर खेल में एक सिक्के के दो पहलू की तरह होते हैं, लेकिन इन को लेकर हम कभी पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि आज मैं जिस जगह से जिस मुकाम तक पहुंची हूं मैं चाहती हूं कि उस प्लेटफार्म से और भी बच्चे आगे निकले और अपने देश का नाम रोशन करें।
पुरे भारतवर्ष वन्दना कटारिया पर गर्व
जिलाधिकारी हरिद्वार ने कहा की में खुद को बड़ा भाग्येशाली महसूस कर रहा हूँ, की में उस जगह का जिलाधिकारी हूँ जहा से देश दुनिया में हरिद्वार का नाम रोशन करने वाली ईएसआई बेटी हें।उन्होंने कहा की वन्दना कटारिया ने जिस तरह से देश का नाम रोशन किया में उन्हें बधाई देता हु की वो और आगे जाकर बुलंदियों को छुए। उन्होंने कहा की अज पूरा भारतवर्ष वन्दना पर गर्व महसूस कर रहा हें।की जिस बेटी को भोझ समझा जाता हें आज उसी देश की बेटी ने भारत का मान बढाया हें।
इस अवसर पर वन्दना को बधाई देने के लिए ज्वालापुर विधायक सुरेश राठोर , झबरेडा विधायक देशराज कर्णवाल ,जिलाधिकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस , के साथ क्रीडा अधिकारी सुनील डोभाल ,और कई राजनेतिक संगठन और अल अधिकारी मोजूद रहे ।