हरिद्वार /रोशनाबाद में आज स्पोर्ट्स स्टेडियम हरिद्वार के सुनील डोभाल क्रीडा अधिकारी ने वंदना कटारिया के स्पोर्ट्स कैरियर पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वंदना कटारिया के द्वारा खेल जगत में अपनी शुरुआत इसी स्टेडियम से की थी।

उन्होंने बताया कि अपनी लगन और मेहनत के चलते आज वंदना कटारिया ने अपना यह मुकाम हासिल किया है उन्होंने बताया कि शुरुआती दौर से ही वंदना कटारिया के अंदर हॉकी के प्रति जो जुनून था उसी जुनून के साथ अपने ट्रेनर के बताएं दिशा-निर्देशों पर चलकर वंदना कटारिया के द्वारा की गई कड़ी मेहनत का फल आज उसे इस रूप में मिला है कि आज उसने खेल जगत में अपनी एक पहचान बना दी है जिसके चलते आज उत्तराखंड सरकार के द्वारा भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की ब्रांड एंबेसडर बना दिया गया है।

error: Content is protected !!