हरिद्वार/ राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज हरिद्वार के ऋषिकुल पुल के समीप हाईवे पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए रोड पर जाम लगा दिया ।कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों में बताया कि हरिद्वार क्षेत्र में जितने भी फैक्ट्री है चाहे वह सिडकुल की हो या पतंजलि जैसी बड़ी कंपनी ही , उन सभी फैक्ट्रियों में बाहरी राज्यों से आए लोगों को नौकरी पर रखा गया है।जबकि यहां की युवा पीढ़ी के पास नौकरी ना होने के चलते नशे की ओर बढ़ती जा रही है इस ओर सरकार भी ध्यान नही दे रही है।प्रदर्शन में भारी मात्रा में पहुंचे कार्यकर्ता को देखते हुए पुलिस बल मौके आ गया पुलिस के द्वारा रोड पर लगा खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है।
राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के नेता शमशेर सिंह राणा कहा कि जब से उत्तराखंड का निर्माण हुआ है तब से उत्तराखंड की जनता को उम्मीदें थी कि उत्तराखंड की जनता को रोजगार मिलेगा लेकिन उत्तराखंड की जनता की उम्मीदें धरी की धरी रह गई उत्तराखंड सरकार द्वारा कानून बनाया 70 परसेंट रोजगार उत्तराखंड के युवाओं को दिया जाएगा लेकिन उसे लागू नहीं किया गया उन्होंने कहा कि आज मजबूरन राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी को यह कदम उठाना पड़ा मजबूरी में हजारों की संख्या में अपने अधिकारों को मांगने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से यहां पर आकर सड़को को जाम करना पड़ा उन्होंने कहा कि अबकी बार 2022 के चुनाव में पार्टी भारी बहुमत से अपनी सरकार बनाएंगे और जैसी जिसकी काबिलियत उसे वैसा रोजगार देंगे उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हमारा निशान है खटिया ओर हम अबकीबार सबकी खटिया खड़ी कर देंगे।
