थाना सिडकुल पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 4 अगस्त दिन बुधवार को भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य वंदना कटारिया व उसके परिवार के साथ गाली गलौच व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के संबंध में वंदना कटारिया के भाई चंद्रशेखर कटारिया द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें नामजद अभियुक्तों में से आज सुबह दिनांक 7 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर मुकदमे से संबंधित वांछित अभियुक्त सुमित चौहान पुत्र स्वर्गीय धन सिंह चौहान निवासी गली नंबर -9 नवोदय नगर थाना सिडकुल हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया। आपको बता दें कि पकड़े गए अभियुक्त के अतिरिक्त पूर्व में उक्त घटना में सम्मिलित मुख्य आरोपी विजयपाल पुत्र टीटू पाल निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना जनपद हरिद्वार व अंकुर पाल पुत्र टीटू पाल निवासी ग्राम रोशनाबाद थाना शिवपुर जनपद हरिद्वार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आज पकड़े गए वांछित अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।