थाना श्यामपुर के क्षेत्र कांगड़ी में नहर पटरी पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि कांगड़ी में नहर पटरी तिरछे पुल के पास अज्ञात युवक का सब पड़ा होने की सूचना राहगीरों को के द्वारा श्यामपुर पुलिस को दी गई। जिसके चलते थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर जिला चिकित्सालय भिजवा दिया गया। शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास की प्रतीत हो रही है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में शिनाख्त करने की कोशिश की गई लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई।